नेता प्रतिपक्ष बोले- नदी नालों से दूर रहें लोग, एक दूसरे का करें सहयोग, केंद्र हिमाचल के साथ

Spread the love

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश वासियों को नदी नालों से दूर रहने की अपील की है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में फिर से एक बार त्रासदी का दौर इस बरसात में भी शुरू हुआ है जो हम सब लोगों के लिए चिंता का विषय है। आज रात से जिस प्रकार से बारिश से हिमाचल प्रदेश में अलग अलग स्थानों में हुई है जिसके कारण बहुत बड़ी जानमाल की क्षति हुई है। अभी तक जो जानकारी मिली है 50 लोगों की मिसिंग यानी कि जो बाढ़ की चपेट में आए हैं वो खबर मिली है और दो लोगों की दुखद मृत्यु भी हुई यह भी खबर हमको प्राप्त हुई है।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं हिमाचल प्रदेश के सभी भाई बहनों से इस बात के लिए निवेदन करना चाहूंगा कि ऐसी बारिश के दौरान वो एहतियात के साथ अपना दिनचर्या का काम करें और विशेष तौर से ऐसे इलाके में ना जाएं जहां पानी का बहाव ज्यादा हो, नदी हो, नाला हो और उसके साथ साथ में यह भी मैं जरूर कहना चाहूंगा जो हमारे टूरिस्ट हिमाचल प्रदेश में इस वक्त मौजूद हैं, जो आए हुए हैं, जहां हैं वहां सुरक्षित स्थान पर रहें और ज्यादा कोशिश न करें। इस वक्त जो है बाहर की मूवमेंट पर जाने की, क्योंकि अभी तक का अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश का यह दौर अभी तक तीन दिन तक और भी चलने वाला है। आज सुबह मेरी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात हुई। पार्टी के हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी बातचीत हुई और मुझे इस बात को लेकर के यह जरूर कहना है कि जो नुकसान हुआ है उसमें हमारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी जो परिवार के सदस्य खोए हैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करती है और जहां रेस्क्यू ऑपरेशन की बात है वहां पार्टी के हमारे सारे जनप्रतिनिधि, विधायक, पंचायत के प्रधान और उसके साथ साथ में स्थानीय लोग मिलकर के काम करें और ज्यादा से ज्यादा मदद लोगों को करें। उनकी जिंदगी को बचाने के लिए और राहत कार्य में जो मदद जिस रूप में हो सकती है उस मदद को करने की कोशिश करें।

जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी के हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी आग्रह किया है और केंद्रीय गृह मंत्री ने विशेष तौर से हिमाचल के लिए इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जो स्टेट गवर्नमेंट की ओर से जो रिक्वायरमेंट दी गई है उनको पूरा करने के लिए तुरंत आदेश कर दिए हैं। हेलिकॉप्टर उपलब्ध करने की बात भी कही गई है। एनडीआरएफ की टीम जो है वहां पर ऑलरेडी काम कर रही है और प्रधानमंत्री से भी मुख्यमंत्री की बात हुई है और प्रधानमंत्री ने भी इस बात के लिए भरोसा दिया है। विश्वास दिया है कि वादा किया है कि हिमाचल प्रदेश के हर व्यक्ति के इस संकट की घड़ी में मदद करने के लिए जो भी केंद्र की ओर से किया जा सकता है, वह करने की कोशिश करेंगे। एक बार फिर से मेरा हिमाचल के सभी भाई बहनों से इस बात के लिए निवेदन है कि बारिश का यह दौर अभी चला है। इसमें एहतियात के साथ आप रहे और अनावश्यक रूप से ऐसी जगह पर न जाएं जहां नुकसान होने की संभावना ज्यादा रहती है। नदी नाले के करीब और कुछ जगह ऐसे जहां भूस्खलन हर बार होता है, उन स्थानों को अवॉइड करें।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *