निजी अस्पतालों, कांगड़ा में दो कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ईडी की दबिश, मचा हड़कंप

Spread the love

ईडी ने बुधवार सुबह ऊना में रक्कड़ कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में छापामारी की। वहीं कुल्लू में भी एक निजी अस्पताल में ईडी ने दबिश दी।

ED raids at private hospitals in Himachal's Kullu and Una, scrutinizes records

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी)  ईडी दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब सहित हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी, कुल्लू में 19 स्थानों पर छापामारी कर रही है। यह छापेमारी फर्जी आयुष्मान भारत आईडी कार्ड बनाने और बांके बिहारी अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल समेत कई निजी अस्पतालों के खिलाफ योजना के उल्लंघन से संबंधित मामले में की गई है। ऐसे फर्जी कार्डों पर कई मेडिकल बिल बनाए गए हैं, जिससे सरकारी खजाने और जनता को नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश के नगरोटा से कांग्रेस विधायक एवं पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली और श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा के डॉ. राजेश शर्मा के परिसरों में भी तलाशी ली जा रही है। कांगड़ा जिले में कांग्रेस के दो नेताओं के ठिकानों पर ईडी ने दबिश से हड़कंप मच गया।

करीब 40 गाड़ियों में ईडी की टीम पहुंची है।  ऊना जिले में धर्मशाला-चंडीगढ़ सड़क मार्ग पर रक्कड़ कॉलोनी क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में बुधवार सुबह ईडी से छापामारी की है। यह मामला आयुष्मान कार्ड से जुड़े घोटाले का है। इसमें ईडी ने जांच को आगे बढ़ाते हुए कार्रवाही की है। जानकारी के अनुसार उक्त अस्पताल में साल जनवरी 2023 में आयुष्मान कार्ड को लेकर घोटाले के आरोप लगे, जिसमें थाना विजिलेंस ऊना में मामला दर्ज किया गया। मामले में मुख्य आरोपी नंगल निवासी किरण सोनी नाम की महिला है। बताया जा रहा कि आरोपी महिला के नंगल स्थित घर में भी ईडी की छापामारी चली है। इस समय आरोपी महिला जिला के ही एक अन्य निजी अस्पताल में कार्यरत है। वहीं कुल्लू में भी एक निजी अस्पताल में ईडी ने दबिश दी। इस दौरान अस्पतालों का रिकॉर्ड खंगाला।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *