लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय द्वारा मतगणना, प्रशिक्षण तथा बैठक के लिए दैनिक आधार पर टेंट, मेज तथा कुर्सी इत्यादि सामान के लिए प्रतिष्ठित फर्मों से मोहर बंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
यह निविदाएं 13 मार्च, 2024 को प्रातः 11.30 बजे तक अतिरिक्त उपायुक्त सोलन के कार्यालय में दी जा सकती हैं। निविदाएं इसी दिन सांय 03.00 बजे खोली जाएंगी।
इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में अतिरिक्त उपायुक्त का निर्णय अंतिम होगा।
इच्छुक फर्म द्वारा वेबसाईट hpsolan.nic.in पर निविदा से सम्बन्धित पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ज़िला निर्वाचन कार्यालय सोलन के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-223792 के माध्यम से भी अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।