आलू की तरह अब बाजार में एप्पल चिप्स भी मिलेंगे, इतनी होगी कीमत; बागवानों की आय होगी दोगुना

Spread the love

चिप्स के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है। अब लोगों को सेब के चिप्स भी मिलेंगे। आलू के चिप्स की तरह ही इसकी पैकिंग होगी।

apple chips like potatoes will now be available in the market price will be Rs 750 per kg

आलू के चिप्स की तरह बाजार में अब लोगों को एप्पल चिप्स भी मिलेंगे। सेब के चिप्स से बागवानों की आय दोगुना होगी। डॉ. वाईएस परमार वानिकी विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान केंद्र बजौरा के वैज्ञानिकों का यह प्रयोग सफल हुआ है। एक किलो सेब से करीब 750 रुपये की कमाई होगी। आलू के चिप्स की तरह ही इसकी पैकिंग होगी। आधा किलो चिप्स के पैकेट की पैकिंग देखने में आकर्षक होगी। हालांकि, इसका कंसेप्ट स्थानीय भाषा में शकोरी से लिया गया है।

खुमानी को सूखाकर इसका प्रयोग किया जाता है, जिसे शकोरी कहते हैं। बागवानी अनुसंधान केंद्र की ओर से हिमालय क्षेत्र में लोगों की आजीविका बढ़ाने के लिए यह प्रयोग किया गया है। किसान एप्पल चिप्स तैयार करने के लिए यूनिट लगा सकते हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ जानकारी भी देंगे। अनुसंधान केंद्र की ओर से बिच्छू बूटी का पास्ता, चटनी का पास्ता, सत्तू का विटा, केक भी तैयार किया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *