पंजाब की ओर जा रही कार पर पहाड़ी से अचानक पत्थर गिर गए। हादसे के दाैरान कार में चार लोग सवार थे।
किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर टनल नंबर-2 थापना के पास पर्यटकों की चलती कार पर पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिर गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हैं। यह चारों दोस्त मध्य प्रदेश से मनाली घूमने आए थे। वापस जाते समय उनके साथ यह हादसा हो गया। हादसा गुरुवार रात को हुआ। मध्य प्रदेश से आए चार दोस्त मनाली घुमने के बाद अपनी कार से वापस जा रहे थे। गुरुवार रात करीब 10:00 बजे बिलासपुर स्थित थापना टनल से थोड़ा आगे पहुंचने पर पहाड़ से पत्थर कार पर गिर गए। पत्थर कार की छत को तोड़कर अंदर घुस गए, जिससे चारों घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी।
एंबुलेंस से घायलों को एम्स बिलासपुर पहुंचाया गया, जहां एक व्यक्ति को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कल्याण धाक्कड(35) पुत्र बनवारी लाल धाक्कड निवासी गांव छोरपुरा डाकघर मामचौन तहसील कैलारस जिला मुरैना मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। घायलों की पहचान महेश धाकड़ निवासी गांव देव कच्छ जिला मुरैना मध्य प्रदेश, सुदीप निवासी विजय लक्ष्मी नगर जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश और सुनेल निवासी गांव छोरपुरा जिला मुरैना मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि स्वारघाट थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। घायलों का उपचार एम्स बिलासपुर में चल रहा है।