चार नशा तस्करों की 4.47 करोड़ की संपत्ति जब्त

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर पुलिस जिला में चार नशा तस्करों की 4.47 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर लिया है।   एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि 31 जनवरी 2023 को जसूर में काले रंग की कार में सवार दो युवकों विशाल कुमार (29) पुत्र लखविंद्र कुमार निवासी गांव भदरोया तहसील नूरपुर और रोहित कुमार (24) पुत्र बुआ दास निवासी मकान नंबर 88 डेरा बाबा नानक रोड़ गांव खतीव तहसील बटाला जिला गुरदासपुर पंजाब के कब्जे से एक किलो 100 ग्राम हेरोइन और नशीली दवाओं के अलावा 13 लाख 20 हजार 330 रुपये नकद बरामद की थी।जांच में पाया गया था कि आरोपी अभिषेक ने 29 और 30 जनवरी को दो बार 250/250 ग्राम (कुल 500 ग्राम) चिट्टा खरीदा था। आरोपी अभिषेक उर्फ बब्बू की वरना कार को भी पुलिस ने कब्जे मेंं लिया। अभिषेक के कब्जे से एक मोबाइल फोन, गले की चेन, अंगूठी और 6300 रुपये नकद भी बरामद किए गए थे। इसके साथ आरोपी अभिषेक के घर की तलाशी के दौरान आरोपी के रिहायशी मकान से 31.14 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। इस मामले में एक अन्य आरोपी बलविंद्र उर्फ चिड़ी पुत्र कर्ण सिंह निवासी टांडा, जिला गुरदासपुर की ओर से भी 28 जनवरी 2023 को आरोपी रोहित से एक किलोग्राम चिट्टा खरीदने का खुलासा हुआ था।

उक्त आरोपी ने भी नशे के अवैध कारोबार से एकत्रित करीब 35 लाख रुपये की पठानकोट के उसी ज्वैलर्स के जमा करवा रखी थी। पुलिस ने चारों आरोपियों की संपत्ति की वित्तीय जांच करवाई। आरोपी रोहित कुमार कुल 1,60,99,496 रुपये की चल-अचल संपत्ति, विशाल कुमार की 94,54,257 रुपये, अभिषेक उर्फ बब्बू की कुल 75,92,227 रुपये और बलविंद्र सिह की कुल 1,47,95,415 रुपये की संपत्ति जब्त कर अगले आदेशों के लिए सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली को आवेदन किया था। सक्षम प्राधिकारी ने जब्ती संबंधी आदेश जारी किए हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *