हिमाचल में जहां बड़ी आपदा; वहां पहुंचेगा अस्पताल, आठ मिनट में उपचार

Spread the love

हिमाचल में जहां बड़ी आपदा; वहां पहुंचेगा अस्पताल, आठ मिनट में उपचार
हिमाचल में जहां बड़ी आपदा; वहां पहुंचेगा अस्पताल, आठ मिनट में उपचार

हिमाचल में बादल फटने, बाढ़ या फिर अन्य प्राकृतिक आपदा के चलते रास्ते बंद होने पर अब पीड़ितों को इलाज से महरूम नहीं रहना पड़ेगा। आपदा पीड़ितों को समय रहते मौके पर ही उपचार मिलेगा। इलाज के लिए पीड़ितों को अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा बल्कि अस्पताल खुद उनके पास आएगा। ऐसा संभव होगा केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट भीष्म से। किसी भी तरह की आपदा के दौरान लोगों को सही समय पर मौके पर इलाज देने के लिए केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के बिलासपुर एम्स को जोड़ा है। दावा किया जा रहा है कि प्रोजेक्ट से जुड़ने वाला बिलासपुर एम्स देश का पहला स्वास्थ्य संस्थान है।

प्रोजेक्ट के तहत एम्स को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करने के लिए आपदा अस्पताल आरोग्य मैत्री की सुविधा लेगी। एम्स के एमएस डॉ. दिनेश वर्मा ने बिलासपुर बचत भवन में उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित आपदा प्रबंधन की बैठक में यह जानकारी दी। डॉ. दिनेश ने बताया कि एम्स के प्रोजेक्ट से जुड़ने से अब प्रदेश में कहीं भी आपदा होने पर वहां पर महज आठ मिनट में अस्पताल तैयार कर मरीजों का इलाज शुरू किया जा सकेगा। इससे फायदा होगा कि किसी आपदा पीड़ित की इलाज के अभाव में जान नहीं जाएगी। एम्स के डॉक्टरों को ट्रेनिंग दे दी गई है। बॉक्सों में अस्पताल का सामान तीन महीने में बिलासपुर पहुंच जाएगा।

प्रोजेक्ट भीष्म के तहत एम्स बिलासपुर को 720 किलो के 36 बॉक्स मिलेंगे। इसमें अस्पताल का सारा सामान मौजूद रहेगा। हेलिकाप्टर की मदद से ये बॉक्स आपदा स्थल पर पहुंचाएं जाएंगे। इन बॉक्स की खासियत यह है कि न तो ये अधिक ऊंचाई से गिराने पर टूटते हैं और न ही पानी का असर होता है। 36 बॉक्स मौके पर पहुंचने के बाद 8 मिनट में अस्पताल तैयार कर मरीजों का इलाज शुरू किया जा सकेगा। इसमें 200 लोगों के इलाज की सुविधा रहेगी। वहीं, इसमें ऑपरेशन थियेटर से लेकर एक्सरे, वेंटिलेटर की सुविधा भी रहेगी। साथ ही ब्लड सैंपल भी लिए जा सकेंगे।

प्रोजेक्ट मिलने से बिलासपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों को भी सीधा फायदा होगा। एम्स ने आपदा से निपटने को अलग से एसओपी तैयार किया है, यह सराहनीय कदम है। एम्स का कंट्रोल रूम जिला आपदा प्रबंधन के कंट्रोल रूम से सीधे जुड़ेगा ताकि किसी भी प्रकार की आपदा के समय जानकारी साझा की जा सके। -आबिद हुसैन सादिक उपायुक्त, बिलासपुर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *