हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ जून को प्रदेश भर में आयोजित दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन(डीएलएड) कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 की अस्थायी उत्तरकुंजी को जारी किया है। बोर्ड की ओर से जारी इस उत्तरकुंजी में किसी प्रकार की आपत्तियों पर अभ्यर्थी 2 जुलाई तक बोर्ड कार्यालय में प्रमाणित तथ्यों के अनुसार संपर्क कर सकते हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड प्रबंधन ने डीएलएड के लिए 8 जून को प्रदेश भर में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2024 का आयोजन किया था। इस दौरान हजारों परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी।
उन्होंने बताया कि इस टेस्ट में अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र चार सीरीजों में उपलब्ध करवाए गए थे। बोर्ड की ओर से आयोजित की गई इस परीक्षा की अस्थायी उत्तरकुंजी को बोर्ड प्रबंधन ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड़ कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा से संबंधित उत्तरकुंजी में दर्ज उत्तरों के संबंध में यदि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो वे प्रमाणित तथ्यों सहित 2 जुलाई तक अनुभाग अधिकारी प्रश्नपत्र निर्धारण शाखा को ईमेल: hpbosesopapersetting.43@gmail.com पर भेज सकते हैं