सीएम सुक्खू बोले- भाजपा के दबाव में तीनों निर्दलियों ने अपनी विधायकी छोड़ जन भावनाओं का सौदा किया

Spread the love

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को देहरा विधानसभा क्षेत्र में बार एसोसिएशन देहरा के कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि पहले देहरा में नारा लगता था ‘देहरा कोई नहीं तेरा’ लेकिन अब ‘देहरा अब हो चुका हमारा’।  मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार इस्तीफा स्वीकार कराने के लिए निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अच्छा होता होशियार सिंह देहरा के विकास के लिए प्रदर्शन पर बैठते, लेकिन निजी स्वार्थ के कारण उन्होंने देहरा की जन भावनाओं का सौदा किया और भाजपा की राजनीतिक मंडी में बिक गए। उन्होंने कहा कि भाजपा के दबाव के चलते ही तीनों निर्दलीय विधायकों ने अपनी विधायकी को छोड़ा है, जो भाजपा के ईमानदार कार्यकर्ताओं को भी रास नहीं आ रहा है।होशियार सिंह देहरा की जनता को बताएं कि अगर विपक्ष में ही बैठना था तो दोबारा चुनाव क्यों करवा रहे हैं। आजाद रहते हुए भी वह भाजपा के साथ बैठ सकते थे लेकिन भाजपा के दबाव में आकर निर्दलीय विधायकों ने उपचुनाव जनता पर थोपा है। इसलिए जनता निर्दलीय विधायकों को सबक सिखाएगी। सुक्खू ने कहा कि यह तीन उपचुनाव ईमानदारी और बेईमानी के बीच लड़ाई है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है, क्योंकि विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 38 है। कांग्रेस सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और पूरे प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार देहरा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। राज्य सरकार यहां पर 650 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का जू बनाने जा रही है, जिसका निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। यह जू कांगड़ा जिला के मानचित्र पर नए पर्यटन केंद्र के रूप में उभरेगा, जिसमें पर्यटक विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ सफारी का अनुभव भी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र के बनखंडी में चिड़ियाघर बनाने का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देने का है, ताकि वह कुछ दिनों तक पर्यटक यहां पर रुकें और यहां के पर्यटन क्षेत्रों का आनंद ले सकें। इसके साथ ही राज्य सरकार पौंग बांध में भी साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए काफी धन खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन बढ़ेगा तो स्थानीय युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और आर्थिक समृद्धि आएगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *