सड़क धंसने से 200 फीट गहरे नाले में गिरा सिलेंडर से भरा ट्रक, चालक घायल

Spread the love

जिला कांगड़ा के मुंगल पंचायत के रोपा गांव के पास सिलेंडरों से भरा एक ट्रक करीब 200 फीट नीचे नाले में गिर गया। हादसे में चालक घायल हुआ है।

Kangra News Truck loaded with cylinders fell into a 200 feet deep drain due to road collapse driver injured

विकास खंड लंबागांव की मुंगल पंचायत के रोपा गांव के पास गुरुवार सुबह आठ बजे के करीब सिलेंडरों से भरा एक ट्रक करीब 200 फीट नीचे नाले में गिर गया। इसके चलते ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गया। घायल चालक की पहचान मुनीष कुमार (37) गांव वनगढ़ डाकघर जठेडी तहसील व जिला ऊना के रूप में हुई है

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह आठ बजे के करीब ऊना से बैजनाथ को गैस सिलेंडरों को ले जा रहा ट्रक जैसे ही मुंगल पंचायत के रोपा गांव के पास पहुंचा तो सड़क के ऊपर से लहासा गिरना शुरु हो गया। ट्रक चालक ने अपने बचाव के लिए जैसे ही ट्रक को सड़क से दूसरी तरफ करने की कोशिश की, तो बरसात के कारण सड़क ही धंस गई। इसके बाद ट्रक लुढ़कता हुआ करीब 200 फीट गहरे नाले में जा पहुंचा। ट्रक के नीचे गिरने से एक जोरदार धमाका हुआ, जिसे सुन आसपास के लोग वहां पहुंच गए। घायल चालक को सिविल अस्पताल जयसिंहपुर लाया गया। जहां से उसको प्राथमिक उपचार के बाद पालमपुर रेफर कर दिया गया है।

लंबागांव पुलिस भी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी। मामले की जांच कर रहे लंबागांव पुलिस के एएसआई कर्मचंद ने बताया कि लहासा गिरने व सड़क धंसने के कारण यह हादसा पेश आया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके अपनी आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है । मामले की पुष्टि लंबागांव पुलिस के एसएचओ प्रेमपाल शर्मा ने की है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *