विश्व शांति कल्याण के लिए कन्या पूजन के साथ शक्तिपीठ ज्वालामुखी में गुप्त नवरात्र शुरू

Spread the love

विश्व विख्यात ज्वालामुखी मंदिर में शनिवार आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्र का आगाज हुआ। गुप्त नवरात्र 6 से 15 जुलाई तक चलेंगे। मंदिर में गुप्त नवरात्र का विधिवत आरंभ कन्या पूजन के साथ विधायक संजय रत्न, एसडीएम डॉ. संजीव शर्मा, तहसीलदार व मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा, न्यास सदस्य पुजारी अविनेंद्र शर्मा, दिव्यांशु भूषण दत्त व अन्य न्यास सदस्यों की ओर से विधिवत पूजा-अर्चना से किया गया। इसके साथ ही 81 पुजारी और विद्वान पंडितों को माता के पूजा-पाठ का विधिवत संकल्प भी दिलवाया गया। पुजारी वर्ग विश्व कल्याण और विश्व शांति के लिए लगातार आठ दिनों तक पूजा-पाठ करेंगे।  गुप्त नवरात्र में मां ज्वाला के मूल मंत्र, बटुक भैरव, गणपति, गायत्री व दुर्गा सप्तशती व अन्य पाठ किए जाएंगे।

मंदिर न्यास व पुजारी महासभा की ओर से प्राचीन परंपराओं को बरकरार रखा गया है। विधायक संजय रत्न ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कन्या पूजन भी किया। विधायक संजय रत्न ने सभी प्रदेशवासियों को गुप्त नवरात्रों की बधाई दी और कहा माता ज्वाला सभी के जीवन मे सुख-शांति प्रदान करे। पुजारी व न्यास सदस्य अविनेंद्र शर्मा ने बताया कि आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्र प्राचीन परंपराओं को निभाते हुए शुरू हो गए हैं। 13 जुलाई को मां ज्वाला का प्रकटोत्सव मनाया जाएगा। इसके साथ शयन भवन में प्रतिदिन शत चंडी पाठ का आयोजन भी किया जा रहा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *