लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आज जिला मुख्यालय सोलन में स्थित भाजपा कार्यालय में भाजयुमो की एक बैठक आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शिमला लोकसभा प्रभारी सुशील कडशोली ने की ओर उनके साथ इसमें भाजपा के जिला अध्यक्ष रत्न पाल जी युवा मोर्चा प्रदेश सचिव नरेंद्र ठाकुर जी युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दीपक शर्मा जी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर जी जिला महामंत्री सर्वजीत जी जिला उपाध्यक्ष राहुल शर्मा जी जिला सचिव संदीप जी और कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे सुशील कंदोशी जी ने, कहा कि भाजयुमो साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसको लेकर बूथ स्तर पर कार्य किया जा रहा है। वहीं इस दौरान लोगों को केंद्र सरकार की योजना के बारे में और प्रदेश सरकार की नाकामियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा की प्रदेश सरकार कह रही है कि आपदा के समय केंद्र से कोई राहत पैकेज नहीं मिला आखिर जब हिमाचल में आपदा आई थी तो इनका कौन सा बड़ा नेता है हिमाचल की सुध लेने पहुंचा,,
प्रदेश सरकार अभी तक 15000 करोड़ का कर्ज ले चुकी है आखिर उन्होंने सिर्फ 1 साल का जश्न मनाने के लिए कर्ज लिया था,, चुनावो के समय तो उन्होंने बड़ी-बड़ी गारंटरयां दी थी और आज मुकर रहे है, शिक्षित युवा इन दिनों सड़कों पर है आखिर कहां गई उनकी ए पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरियां,, प्रदेश सरकार सिर्फ अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए केंद्र पर छीटाकशी कर रही है,,
उन्होंने कहा की आगामी लोकसभा चुनाव में फिर भारतीय जनता पार्टी फोन बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाएगी जिसमे युवा मोर्चा को जो भी कार्य भार मिलेगा उसका हम निर्वहन करेगे ।