कांगड़ा जिले के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद बनेर खड्ड में अचानक जलस्तर बढ़ गया और छह लोग फंस गए। उफनती खड्ड के बीच फंसे छह लोगों में चीखपुकार मच गई। इसमें पांच लोग यूपी, जबकि एक स्थानीय युवक था। सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने बचाव अिभ्ज्ञयान शुरू किया और सभी छह लोगों को सुरक्षित खड्ड से बाहर निकाला। बचाव अिभ्ज्ञयान में शामिल दमकल अधिकारी अशोक राणा के साहस की हर ओर प्रशंसा हो रही है। जानकारी के अनुसार तड़के करीब सवा छह बजे बनेर खड्ड में करीब 150 लोग नहाने के लिए उतरे थे। दमकल विभाग का कार्यालय खड्ड के बिल्कुल समीप है। दमकल अधिकारी अशोक राणा ने बताया कि अचानक खड्ड का जलस्तर बढ़ने लगा। उनके कमरे से यह साफ दिख रहा था। वह तुरंत भागकर खड्ड के समीप पहुंचे।
वहां खड्ड किनारे नहा रहे लोगों को बाहर आने के लिए कहा। लेकिन खड्ड के बीच पत्थर पर खड़े छह लोग फंस गए। देखते ही देखते खड्ड का बहाव और बढ़ने लगा। फंसे लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। दमकल अधिकारी ने फंसे लोगों में से एक के साथ मोबाइल से बात की और उन्हें शांत और हौसला रखने के लिए कहा। सबसे पहले रस्सी और लाइफ सेविंग जैकेट के सहारे अशोक राणा उनके पास पहुंचे, उनका हौसला बढ़ाया और करीब दो घंटे तक के जोखिम भरे इस बचाव अभियान के बाद सबकी जान बचा ली गई। राणा ने बताया कि यूपी के बुलंदशहर और हापुड़ जिले के सुमित कुमार, सुनील कुमार, राम जगत, लव-कुश और धर्मवीर सिंह को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इनके साथ ही एक स्थानीय युवक राहुल सुरक्षित बचाया गया। माैके पर एसडीएम इशांत जसवाल भी पहुंचे थे।