प्रदेश के कई भागों में बुधवार रात को तबाही मचाने वाली बारिश हुई। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से कुछ स्थानों पर 1 व 2 अगस्त के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बुधवार रात को तबाही मचाने वाली बारिश हुई। प्रदेश के बागी, मलाणा, थलटूखोड़, समेज में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बादल फटने से 50 से अधिक लोग अभी लापता हैं। अब तक चार शव बरामद हुए हैं। करीब चार पुल व 15 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के आंकड़ों के अनुसार बुधवार रात को कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई।